Indian Veteran Premier League

  • मुंबई चैंपियंस ने तेलंगाना टाइगर्स को 26 रनों से हराया

    Mumbai Champion :- इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) की सनसनीखेज शुरुआत हुई, जब मुंबई चैंपियंस ने शुक्रवार को यहां शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उद्घाटन मैच में तेलंगाना टाइगर्स को 26 रनों से हरा दिया। पीटर ट्रेगो और फिल मस्टर्ड ने जोरदार अर्धशतक जमाकर मुंबई चैंपियंस को तेलंगाना टाइगर्स को हराने में मदद की। ट्रेगो ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर दो विकेट भी लिये। शाम की शुरुआत एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई, जिसने मुंबई चैंपियंस और तेलंगाना टाइगर्स के बीच एक रोमांचक मुकाबले का मंच तैयार किया। मुंबई चैंपियंस ने अपना दबदबा कायम...