ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। ऑस्ट्रेलिया के साथ एकमात्र टेस्ट पर्थ में 6 से 9 मार्च, 2026 तक खेला जाएगा। प्रतीक रावल, जो चोट लगने से पहले भारत के वर्ल्ड कप जीतने वाले कैंपेन का हिस्सा थीं, उन्हें भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। विकेटकीपर जी कमलिनी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं और चयनकर्ताओं ने उनकी जगह उमा छेत्री को भारत की टी20 और वनडे टीम में शामिल किया...