मोदी राज में इंडिगो की मोनोपोली!
प्रधानमंत्री मोदी का जुमला था कि उनके राज में हवाई चप्पल पहनने वाले हवाईजहाज़ से यात्रा करेंगे। और हुआ क्या? वही जो भारत की आर्थिकी के बाक़ी क्षेत्रों जैसे स्टील, सीमेंट, संचार, ईंधन, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि क्षेत्रों में हुआ है। भारत के 140 करोड़ ग्राहकों को उन्होंने अडानी, अंबानी, जिंदल, टाटा जैसे 25–30 कारोबारियों की कंपनियों का बंधक बनवा दिया। इन कंपनियों ने एकाधिकारी यानी मोनोपोली ढर्रे में मनचाहे चीजों-सेवाओं के दाम बढ़ाए तो लोगों को भीड़ में बदलकर उन्हें घटिया सेवा देकर मनमाना मुनाफ़ा भी कमाया। इस हक़ीक़त की एक अतुलनीय कहानी है एयरलाइंस क्षेत्र। मोदी सरकार से पहले कई...