आम आदमी का हीरो: ‘इंस्पेक्टर झेंडे’
मनोज बाजपेयी इस फिल्म का सबसे मजबूत पहलू हैं, उन्होंने इंस्पेक्टर जेंडे के किरदार को बहुत ही शिद्दत से निभाया है। मनोज की एक्टिंग में सख्ती भी है और हल्की-फुल्की हंसी भी। सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी कॉमिक टाइमिंग बिल्कुल नैचुरल लगती है, कहीं भी ओवरएक्टिंग महसूस नहीं होती है। कई जगह उनका अंदाज क्लासिक कॉमेडीज की याद दिलाता है। सिने-सोहबत सत्तर के दशक में जब सलीम-जावेद ने 'एंग्री यंग मैन' की संकल्पना की थी तो उन्होंने ये सोचा भी नहीं होगा कि इससे हिंदी फिल्मों को एक ऐसा दिलचस्प किरदार मिलेगा, जो न सिर्फ़ एक सुपरस्टार बन...