बिहार के आईपीएस अधिकारियों का राजनीति प्रेम
बिहार में विधानसभा के चुनाव हैं और उससे पहले चुनाव लड़ने या राजनीतिक दलों के साथ जुड़ने की होड़ मची है। इस होड़ में बिहार के आईपीएस अधिकारी सबसे आगे हैं। पहले भी प्रशासनिक या पुलिस सेवा के अधिकारी राजनीति से जुड़ते रहे हैं और कामयाब भी हुए हैं। अभी ही केंद्र सरकार में एस जयशंकर से लेकर हरदीप पुरी और अश्विनी वैष्णव से लेकर अर्जुन मेघवाल तक कितने ही पूर्व अधिकारी बड़े मंत्री हैं। बिहार में भी ऐसी कई मिसालें हैं। आश्चर्यजनक रूप से इस बार के चुनाव से पहले आईएएस अधिकारियों की राजनीति में दिलचस्पी कम दिख रही...