Isle Of Wight

  • ब्रिटेन के आइल ऑफ वाइट में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, तीन की मौत

    लंदन। ब्रिटेन के आइल ऑफ वाइट में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है।  पुलिस ने सोमवार को एक बयान में कहा हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह आइल ऑफ वाइट में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। विमान में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। इससे पहले, वायु दुर्घटना जांच शाखा ने कहा था कि उसने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के बयान में आगे कहा गया हम घटना...