इजराइल की दरकती जमीन
संयुक्त राष्ट्र की जांच समिति ने पिछले हफ्ते कहा कि गज़ा में जारी इजराइली कार्रवाई ‘मानव संहार’ की श्रेणी में आती है। इसके पहले हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अपने अंतरिम निर्णय में इजराइली कार्रवाइयों को ‘मानव संहार जैसा’ बता चुका है। ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और पुर्तगाल ने स्वतंत्र फिलस्तीनी राज्य को मान्यता प्रदान कर दी है। सात अन्य देश कह चुके हैं कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की मंगलवार से शुरू हो रही उच्चस्तरीय चर्चा के दौरान वे फिलस्तीन को मान्यता दे देंगे। इनमें फ्रांस, बेल्जियम, न्यूजीलैंड और लग्जमबर्ग शामिल हैं। मान्यता देने की इच्छा तो जापान ने भी जताई थी,...