खड़गे ने युद्ध रूकवाने की चुनौती दी
बेंगलुरू। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा व्यंग्य किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इजराइल और ईरान की जंग रूकवाने की चुनौती दी। खड़गे ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री विश्व गुरु बनने का नारा लगाते हैं। जबकि दूसरी तरफ ईरान और इजराइल के बीच जंग हो रही है। उन्हें इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए था। खड़गे ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘चाहे आप विश्व गुरु हों या घर के गुरु। लोगों को पेट्रोल, डीजल, खाना, कपड़े और सिर पर छत चाहिए। हम चाहते थे कि वे इन चीजों के लिए प्रयास करें’।...