तेल अवीव। इजराइल पर हमास के हमले के एक साल पूरे होने से एक दिन पहले रविवार, छह अक्टूबर को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी करके कहा कि ईरान के हमले का बदला जरूर लिया जाएगा। हालांकि छह अक्टूबर को एक बार फिर हमास और हिजबुल्लाह की ओर से इजराइल पर रॉकेट और मिसाइल से हमला किया गया। इजराइल ने कहा कि ज्यादातर रॉकेट उसने हवा में मार दिए और बाकी खाली इलाकों में गिरे हैं। इस बीच इजराइल में एक बंदूकधारी ने धुआंधार फायरिंग कर दी, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए।
बहरहाल, नेतन्याहू ने अपने वीडियो संदेश में कहा- हमारा देश सात मोर्चों पर जंग लड़ रहा है। हम अपने देश को हमास, ईरान, हिजबुल्लाह, वेस्ट बैंक के आतंकी, यमन के हूती और इराक, सीरिया के शिया मिलिटेंट्स के हमलों से बचा रहे हैं। नेतन्याहू ने इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार को दोहराते हुए कहा कि वे ईरान से बैलिस्टिक मिसाइल हमले का बदला जरूर लेंगे। इजराइल जरूर ईरान पर हमला करेगा।
दूसरी ओर इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि ईरान के हमले में उनके एयरबेस को खरोंच तक नहीं आई। गैलेंट ने रविवार को नेवातिम एयरबेस का दौरा किया। ईरान ने एक अक्टूबर को किए हमले में इसी एयरबेस को निशाना बनाया था और कहा था कि उसने इसे तबाह कर दिया है। बहरहाल, इजराइली डिफेंस फोर्स ने शनिवार को बताया कि उसने हिजबुल्लाह के कई कमांड सेंटर्स, हथियार डिपो, सुरंगों और ठिकानों को तबाह कर दिया है। आईडीएफ ने कहा कि 30 सितंबर को लेबनान में जमीनी कार्रवाई शुरू होने के बाद से उन्होंने अब तक 440 हिजबुल्लाह सदस्यों को मार गिराया है।