म्यूनिख में भारतीय निशानेबाजों ने चमक बिखेरी, दो स्वर्ण और दो कांस्य पदक लेकर स्वदेश लौटे
नई दिल्ली। भारतीय पिस्टल और राइफल निशानेबाजों ने म्यूनिख में हाल ही में संपन्न आईएसएसएफ विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और दो कांस्य सहित चार पदक हासिल किए। इस उपलब्धि ने भारत को समग्र अंक तालिका में प्रभावशाली तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया, जो केवल चीन और नॉर्वे से पीछे थे। भारत की पदक की तलाश दो बार की ओलंपियन एलावेनिल वलारिवन के साथ शुरू हुई, जिन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल श्रेणी में कांस्य पदक जीता। 25 वर्षीय ने शानदार कौशल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में 231.2 का स्कोर दर्ज किया। इससे...