Jaat 2

  • सनी देओल का ऐलान, ‘नए मिशन के साथ आ रही है जाट 2’

    मुंबई। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ की कमाई कर चुकी है। सनी देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को बताया कि ‘जाट’ के बाद अब ‘जाट 2’ नए मिशन के साथ आ रही है।  अपकमिंग एक्शन फिल्म का निर्देशन भी गोपीचंद मलिनेनी करेंगे। वहीं, पोस्टर में निर्माता नवीन यरनेनी, रविशंकर वाई और टीजी विश्व प्रसाद के नाम भी उजागर किए गए हैं। ‘जाट 2’ का निर्माण भी मैत्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन हाउस करेगा। फिल्म के सीक्वल में सनी देओल की पुष्टि हुई है। हालांकि,...