जगन की पार्टी के कार्यालय पर चला बुलडोजर
विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के घर पर अवैध निर्माण तोड़ने के बाद अब राज्य सरकार का बुलडोजर उनकी पार्टी के कार्यालय पर चला है। उनकी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के बन रहे ऑफिस को राज्य सरकार ने बुलडोजर से गिरा दिया है। शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे यह कार्रवाई आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण यानी सीआरडीए ने की। गौरतलब है कि गुंटूर के तड़ेपल्ली में यह कार्यालय बन रहा था। इससे पहले, हैदराबाद महानगर निगम यानी जीएचएमसी ने जगन मोहन रेड्डी के लोटस पॉन्ड आवास से लगे फुटपाथ पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया...