Jannayak

  • राहुल को जननायक बता रही है कांग्रेस

    आजादी की लड़ाई से लेकर अभी तक अनेक बड़े नेताओं को उनके करीबियों या समर्थकों ने कोई आदरसूचक नाम दिया था, जो उनके उपनाम की तरह प्रचलित हुए। महात्मा गांधी, चाचा नेहरू, सरदार पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, देशरत्न राजेंद्र प्रसाद, लोकमान्य तिलक, लोकनायक जेपी, लोकप्रिय बारदोलोई, देशबंधु चितरंजन दास आदि। आजादी के बाद भी नेताओं को इस तरह की उपाधि या तमगे मिलते रहे। मुलायम सिंह यादव नेताजी कहे गए, चंद्रशेखर को सारे लोग अध्यक्षजी कहते थे, ममता बनर्जी दीदी तो मायावती बहनजी कही गईं, बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को जननायक कहा गया। उनको सम्मान देने के...