बिहार की जीविका बहनों को प्रधानमंत्री मोदी का तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का उद्घाटन करेंगे। वे दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री उद्घाटन के दौरान इस नए सहकारी संस्थान के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपए की राशि सीधे हस्तांतरित करेंगे, जिससे नई सहकारी संस्था को एक मजबूत वित्तीय आधार मिलेगा। यह नया सहकारी संगठन बिहार के प्रमुख ग्रामीण आजीविका कार्यक्रम 'जीविका' से जुड़ी महिलाओं के लिए सस्ती और सुलभ वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है। जीविका के तहत पंजीकृत सभी क्लस्टर-स्तरीय फेडरेशन इस नए संस्थान के सदस्य होंगे।...