जेनिफर लोपेज इस समर ‘आजाद होने का जश्न’ मनाएंगी
गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज इन दिनों वाशिंगटन डीसी में जून के प्राइड मंथ के दौरान वर्ल्डप्राइड की प्रस्तुति दे रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में वो अपने गानों पर "लोगों को गाते और नाचते" देखने को बेसब्र हैं। 'इंटरनेशनल लव' हिटमेकर ने पीपल डॉटकॉम को बताया, "मैं टूर के लिए उत्साहित हूं। मैं सबसे पहले प्राइड में जाने के लिए उत्साहित हूं। मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं अभी भी उस शो पर काम कर रहा हूं और टूर की रूपरेखा भी तैयार कर रहा हूं। मैं वहां वापस जाने के लिए उत्साहित हूं। गायिका-अभिनेत्री यह सुनिश्चित...