न रेसलिंग और न फिल्में, मेरा असली जुनून मेरी पत्नी : जॉन सीना
लॉस एंजिल्स। डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार से अभिनेता बने जॉन सीना ने कहा है कि न तो रेसलिंग और न ही फिल्मों में काम करना उनका असली जुनून है। उनका असली जुनून तो उनकी पत्नी शे शरियात्जादेह हैं। जॉन सीना ने बताया है कि वह इस साल दिसंबर में रेसलिंग से रिटायर हो रहे हैं। भले ही वह रेसलिंग और फिल्मों में काम करते रहे हैं, लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता उनकी पत्नी शे शरियात्जादेह हैं। जॉन सीना ने एक इंटरव्यू में कहा मेरा सबसे बड़ा जुनून मेरी पत्नी है। वह मेरी जिंदगी में सबसे ऊपर हैं। उसके बाद मेरी सेहत आती है,...