Jonita Gandhi

  • ‘बेपरवाई’ के जरिए लोगों को मेरा मैसेज, दुनिया के लिए खुद को मत बदलो : जोनिता गांधी

    प्लेबैक सिंगर जोनिता गांधी ने अपना नया गाना 'बेपरवाई' रिलीज किया है। उन्होंने बात करते हुए इस गाने के बारे में विस्तार से बताया। सिंगर ने बताया कि यह गाना उस एहसास को दिखाता है जब इंसान बेफिक्र हो जाता है, उसे इसकी परवाह बिल्कुल भी नहीं होती कि दुनिया उसके बारे में क्या सोचती है। जोनिता गांधी ने बताया कि उनका गाना 'बेपरवाई' कैसे बना। उन्होंने कहा इस गाने का विचार टोरंटो में एक म्यूजिक सेशन के दौरान आया था। उस दिन मेरा मूड कुछ ऐसा था, मैं दुनिया को लेकर थोड़ी निराशा और चिढ़ सी महसूस कर रही थी।...