जज के घर नकदी और साजिश थ्योरी
cash conspiracy judge : दिल्ली हाई कोर्ट के एक जज के घर करोड़ों रुपए की नकदी मिलने के बाद से कई तरह की साजिश थ्योरी की चर्चा चल रही है। जज साहेब ने खुद कहा है कि पैसे उनके नहीं थे और उनको फंसाने की कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि नकदी जहां से मिली है वहां कोई बाहरी आदमी नहीं जा सकता है। एक साजिश थ्योरी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर चीफ जस्टिस के साथ जज साहेब के बहुत अच्छे संबंध थे। चीफ जस्टिस महोदय ने उनको बड़ी राहत भी दी...