राजद विधायक रीतलाल यादव न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल
रीतलाल यादव ने बुधवार को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। विधायक पर एक बिल्डर ने रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया है। कोर्ट ने विधायक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसी बीच, विधायक ने हत्या की आशंका जताते हुए इस पूरे मामले को साजिश बताया है। जेल जाने से पहले कोर्ट परिसर में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में हत्या की आशंका जताई। उन्होंने इस पूरे मामले को एक षड्यंत्र करार दिया। कहा कि यह विरोधियों की साजिश है। हमारी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। हमारी हत्या की साजिश भी रची गई थी।...