जस्टिस वर्मा का तबादला रोकने की मांग
नई दिल्ली। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जस्टिस यशवंत वर्मा को अपने यहां काम नहीं करने देने पर अड़ा है। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना से मुलाकात की। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के साथ साथ पांच और हाई कोर्ट्स के बार एसोसिएशन के पदाधिकारी चीफ जस्टिस से मिले और उनसे जस्टिस वर्मा का तबादला दिल्ली से इलाहाबाद हाई कोर्ट में करने के फैसले को वापस लेने की मांग की। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस वर्मा के घर में नकदी मिलने की घटना के बाद उनका तबादला...