जस्टिस वर्मा मामले पर जांच समिति गठित
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने संबंधी प्रस्ताव को विचारार्थ स्वीकार करते हुए उनके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की। इसके साथ ही जस्टिस वर्मा पर महाभियोग की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई। बिरला ने कहा कि जस्टिस वर्मा के खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं, इसलिए न्यायाधीश के पद से उन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। जांच समिति में सप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अरविंद कुमार, मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मनींद्र मोहन...