डॉन क्विक्ज़ोटों तले छटपटाता ज्योतिष विज्ञान
ज्योतिषी की जिह्वा पर सरस्वती तभी तक विराजती हैं, जब तक वह मन-वचन-कर्म से अपने को डॉन क्विक्ज़ोटी राजनीतिक सक्रियतावाद से पूरी तरह दूर रख पाता है। इस ललक में पड़ते ही मैं ने बड़े-बड़े स्वनामधन्य ज्योतिषियों पर से प्रभु-कृपा रातों-रात काफ़ूर होते देखी है। अपनी हुड़क पूरी करने के चक्कर में ज्योतिष शास्त्र पर संदेह खड़े कर रहे मियां मिट्ठुओं को अतुलित बल वाले रामदूत सद्बुद्धि दें! बचपन में मुझे दादा-दादी के गांव में पढ़ने के लिए भेजा गया था और बाद में भी हर साल गर्मियों की छुट्टियों का ज़्यादातर समय अपने गांव में ही और नाना-नानी के...