Kaalidhar Laapata

  • गुमशुदा की तलाश: ‘कालीधर लापता’

    'बॉब बिस्वास', 'दसवीं' और 'आई वांट टू टॉक' के बाद अभिषेक अब मधुमिता निर्देशित 'कालीधर लापता' में एक बार फिर अपने दिल को छू लेने वाले अभिनय से चमकते हैं। अभिषेक विविध पात्रों को निभाने की कोशिशों में निरंतर निखरते जा रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने 'कालीधर लापता' में अच्‍छा प्रयास किया है। उन्होंने कालीधर की तकलीफ, उलझन और दर्द को अपने भावों से प्रभावशाली तरीके से व्यक्त किया है। सिने-सोहबत आज के सिने-सोहबत में एक तमिल फिल्म 'के.डी' की हाल ही में एक ओटीटी पर स्ट्रीम हुई हिंदी रीमेक 'कालीधर लापता' पर विमर्श करते हैं। तमिल फिल्म 'के.डी'...