कालीगंज का नतीजा क्या कहता है?
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अलीफा अहमद कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीत गई हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के आशीष घोष को 50 हजार वोट से हराया। कांग्रेस के उम्मीदवार काबिलउद्दीन शेख को 28 हजार वोट मिला। कांग्रेस उम्मीदवार को सीपीएम ने समर्थन दिया था। कालीगंज सीट तृणमूल कांग्रेस के विधायक के निधन से खाली हुई थी और पार्टी ने उनकी बेटी को उम्मीदवार बनाया था, जो जीती हैं। पिछली बार यानी 2021 के विधानसभा चुनाव में भी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा को लगभग इतने ही वोट मिले थे। भाजपा का दावा है कि उसे हिंदुओं...