बांग्लादेश अवामी लीग के नेता कमरुल इस्लाम को 5 दिन की पुलिस रिमांड
बांग्लादेश के पूर्व खाद्य मंत्री कमरुल इस्लाम को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन पर पिछले वर्ष जुलाई में सत्ता विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई जूट व्यापारी मोहम्मद मोनिर की हत्या का आरोप है। स्थानीय मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा, अदालत ने अवामी लीग के पूर्व सांसद मोहम्मद सुलेमान सलीम की भी इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई एक अन्य हत्या मामले में 'गिरफ्तारी' दिखाई। ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सादेकुर रहमान ने पुलिस और बचाव पक्ष के वकीलों की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया। रिपोर्ट्स के अनुसार,...