Kanhaiya Kumar

  • दिल्ली में कन्हैया कांग्रेस के लिए कारगर होंगे!

    कन्हैया कुमार को लेकर कांग्रेस में बड़ी योजना बन रही है। बताया जा रहा है कि उनको दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है या यूथ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास की उम्र 42 साल हो गई है और अध्यक्ष के नाते वे करीब चार साल से काम कर रहे हैं। इसलिए उनकी जगह नया अध्यक्ष बनना है। श्रीनिवास को मल्लिकार्जुन खड़गे की केंद्रीय टीम में जगह मिल सकती है। वे जितने सक्रिय हैं और उनकी जैसी लोकप्रियता है उसे देखते हुए उनको किसी राज्य का प्रभारी महासचिव बनाया...

  • राहुल से काम लें तो जयराम व कन्हैया एंड पार्टी पर अंकुश बनाएं!

    रायपुर अधिवेशन के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के रियल मालिक हैं। नेहरू-गांधी परिवार का अर्थ अपनी जगह है लेकिन बतौर पार्टी अध्यक्ष के खड़गे को चलाने का मिजाज सोनिया-राहुल-प्रियंका में किसी का नहीं है। खड़गे खुद ही यदि बात-बात पर गांधी परिवार से सलाह करके अपनी अध्यक्षता को लल्लू बनाएं तो बात अलग है अन्यथा मेरा मानना है कि खड़गे में दम है और उनकी अपनी अथॉरिटी भाजपा के जेपी नड्डा से कई गुना अधिक है। मगर जनमानस और बाकी पार्टियों में गांधी परिवार को लेकर क्योंकि धारणाएं हैं तो उनके लिए यह चुनौती है कि वे सन् 2024 के...