Kantara

  • ‘कांतारा चैप्टर 1’: शिल्प और सिनेमाई साधना की गाथा

    पिछले लगभग एक दशक से दक्षिण की फ़िल्मों ने भारतीय कहानी कहने की परंपरा को नए आयाम दिए हैं। आज के 'सिने-सोहबत' में हाल ही में आई फ़िल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के माध्यम से उस तत्व की भी पड़ताल करते हैं। मेरे ख़्याल से वो बात है अपनी कहानी में 'कन्विक्शन' की। दक्षिण की फिल्मों में अपनी कहानियों को लेकर जिस तरह का विश्वास दिखता है वो अद्वितीय है। साथ ही अपनी कहानियों के मर्म के साथ उन्हें कैनवास पर उतारने की उनकी तकनीकी दक्षता। निर्देशक और अभिनेता रिषभ शेट्टी ने इस फिल्म से यह सिद्ध कर दिया है कि...