Karnataka Caste Survey

  • चक्रव्यूह में उलझ जाना

    क्या जाति सर्वे का चक्रव्यूह राजनीतिक आत्म-हानि का रास्ता साबित होगा? ऐसे सवाल सिर्फ कर्नाटक में ही नहीं हैं। फिर सबसे बड़ा प्रश्न भी देर-सबेर घेरेगा कि आरक्षण के अलावा पिछड़ों के सशक्तीकरण का क्या कार्यक्रम कांग्रेस के पास है?  अपने पुनर्जीवन की बेसब्री में कांग्रेस ऐसे चक्रव्यूह में गहरे उतरती जा रही है, जहां से निकलने का रास्ता ढूंढना आसान नहीं होगा। पार्टी को “सामाजिक न्याय” का जरिया बनाने के राहुल गांधी के उत्साह ने कर्नाटक में कांग्रेस के सामने गहरी चुनौती खड़ी कर दी है। वहां की कांग्रेस सरकार ने जातीय सर्वे कराया, जिसके आंकड़ों को सार्वजनिक करने...