राजस्थान का ऐसा अनोखा मंदिर जहां किसी देवी को नहीं बल्कि चूहों को लगता है भोग…
राजस्थान की पावन धरती पर स्थित, बीकानेर से लगभग 30 किलोमीटर दूर, देशनोक गांव में विराजित है करणी माता मंदिर का भव्य और रहस्यमयी मंदिर, जो न केवल श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि अपने भीतर असंख्य रहस्य और अनूठी परंपराएं भी समेटे हुए है। राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक गांव में स्थित माता करणी मंदिर एक ऐसा धार्मिक स्थल है, जो अपनी अनोखी मान्यताओं, रहस्यमयी घटनाओं और हजारों चूहों की मौजूदगी के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इस मंदिर को "चूहों वाला मंदिर" भी कहा जाता है, क्योंकि यहां करीब 25,000 से अधिक चूहे खुलेआम विचरण करते हैं।...