Karpoori Thakur

  • कर्पूरी-नीतीश मॉडल देश भर में चलेगा

    भारत सरकार जाति गणना कराने जा रही है, जैसे बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार ने कराया था। नीतीश कुमार पहले से भाजपा के साथ रहते हुए कर्पूरी ठाकुर के फॉर्मूले पर काम कर रहे थे। उन्होंने पिछड़ों को पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग में और दलितों को दलित व महादलित वर्ग में बांट रखा था। बिहार के पासवान पूरी तरह से रामविलास पासवान के साथ थे तो नीतीश सरकार ने उनको दलित वर्ग में रखा और बाकी सभी दलित जातियों को महादलित वर्ग में डाल दिया। इसी फॉर्मूले के आधार पर बिहार में जातियों की गिनती...