कर्तव्य भवन का उद्घाटन
नई दिल्ली। करीब एक सौ साल से रायसीना की पहाड़ियां पर स्थित नॉर्थ ब्लॉक में चल रहा देश का गृह मंत्रालय अब वहां से शिफ्ट हो जाएगा। अब गृह मंत्रालय का नया पता होगा कर्तव्य भवन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर स्थित कर्तव्य भवन-तीन का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्रीर ने कहास, ‘कर्तव्य भवन में विकसित भारत की नीतियां बनेंगी। ये सिर्फ इमारत नहीं, करोड़ों लोगों के सपनों को साकार करने की भूमि है’। गौरतलब है कि कर्तव्य पथ पर इस तरह की कुल 10 इमारतें बन रही हैं, जिनमें सभी सरकारी विभागों...