नई दिल्ली। करीब एक सौ साल से रायसीना की पहाड़ियां पर स्थित नॉर्थ ब्लॉक में चल रहा देश का गृह मंत्रालय अब वहां से शिफ्ट हो जाएगा। अब गृह मंत्रालय का नया पता होगा कर्तव्य भवन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर स्थित कर्तव्य भवन-तीन का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्रीर ने कहास, ‘कर्तव्य भवन में विकसित भारत की नीतियां बनेंगी। ये सिर्फ इमारत नहीं, करोड़ों लोगों के सपनों को साकार करने की भूमि है’। गौरतलब है कि कर्तव्य पथ पर इस तरह की कुल 10 इमारतें बन रही हैं, जिनमें सभी सरकारी विभागों के कार्यालय एक छत के नीचे होंगे।
बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य भवन के उद्घाटन के मौके पर इसकी जरूरत के बारे में बताते हुए कहा कि, एक सौ सालों से होम मिनिस्ट्री एक ही बिल्डिंग में है। कुछ मंत्रालय किराए की बिल्डिंग में हैं। उन्होंने बताया कि हर साल डेढ़ हजार करोड़ रुपए किराया देना पड़ता है। इससे सरकार का बहुत खर्च हो रहा है। गौरतलब है कि कर्तव्य भवन-तीन 2019 में शुरू हुई सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है और कॉमन सेंट्रल सेक्रेटरिएट यानी सीएसएस की 10 में से पहली इमारत है। इसका उद्घाटन सबसे पहले हुआ है।
इसके उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश का प्रशासन उन इमाररतों से चलाई गईं जो अंग्रेजों के समय में बनी है। होम मिनिस्ट्री करीब एक सौ साल से एक ही बिल्डिंग में चल रही थी। अलग अलग मंत्रालय दिल्ली के 50 अलग अलग जगहों से चल रहे हैं। कुछ मंत्रालय किराए की बिल्डिंग में हैं, जिनका किराए में डेढ़ हजार करोड़ रुपए जाता है। उन्होंने बताया कि हर दिन आठ से 10 हजार कर्मचारियों को एक से दूसरे मंत्रालय आना जाना पड़ता है। इसमें भी समय खराब होता है। इससे काम में असर पड़ता है।