नई दिल्ली। बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर को लेकर संसद में गतिरोध बना हुआ है। संसद के मानसून सत्र के 13वें दिन बुधवार को दोनों सदनों में इसे लेकर हंगामा हुआ, जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही प्रभावित हुई। संसद भवन के परिसर में भी विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया। विपक्ष के हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही सात अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
बुधवार को विपक्ष के हंगामे के बीच ही पोर्ट, शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोकसभा में मर्चेंट शिपिंग बिल, 2024 पेश किया। विपक्ष के हंगामे के बीच बिल पास भी हो गया। इससे पहले बुधवार की सुबह दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के मामले पर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, 2025 को संयुक्त संसदीय समिति को भेजने की अपील की है।
उधर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उप सभापति हरिवंश को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने राज्यसभा में बिहार में चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर चर्चा कराने की मांग की है। गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियां मानसून सत्र के पहले दिन से इसे लेकर हंगामा कर रही हैं। विपक्ष के हंगामे की वजह से पिछले 13 दिन में सिर्फ 28 और 29 जुलाई को लोकसभा में और 29 व 30 जुलाई को राज्यसभा में सदन में पूरे दिन की कार्यवाही चली। दोनों दिन, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर दोनों सदनों में चर्चा हुई थी।