मुश्किल किरदार निभाकर सामान्य जीवन में लौटना ‘री-एंट्री’ जैसा, केट विंसलेट
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री केट विंसलेट का कहना है कि परदे पर गहरे और मुश्किल किरदार निभाने के बाद उन्हें अपनी असली जिंदगी में लौटने में काफी मुश्किल होती है। ऑस्कर पुरस्कार जीत चुकी केट विंसलेट ने 'लेसन्स फ्रॉम अवर मदर्स' नाम के पॉडकास्ट में कहा कि एक कलाकार के तौर वह कुछ अनुभवों के बारे में बहुत कम बात करती हैं, क्योंकि यह बात उन्हें खुद भी कुछ ज्यादा निजी लगती है। उन्होंने बताया कि जब कोई अभिनेता बहुत कठिन किरदार निभाता है, तो उससे बाहर निकलना आसान नहीं होता। उन्होंने अपनी वेब सीरीज 'मेयर ऑफ ईस्टटाउन' का जिक्र...