केंद्रीय विद्यालय के लिए मान गए नीतीश
ऐसा लग रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर उस बात के लिए राजी हो रहे हैं, जिसका पहले वे विरोध करते थे। उन्होंने विधानसभा में खड़े होकर कहा था कि उनकी सरकार किसी कीमत पर मुफ्त में बिजली नहीं देगी। लेकिन पिछले दिनों उन्होंने स्वंय 124 यूनिट बिजली फ्री करने का ऐलान किया। उनकी मुफ्त बिजली की योजना दिल्ली से अलग है। दिल्ली में ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने वालों को इसका फायदा नहीं मिलता है लेकिन बिहार में सबको इसका फायदा मिल रहा है। अब नीतीश कुमार बिहार में केंद्रीय विद्यालय खोलने पर भी राजी हो गए...