Khalid Jamil

  • खालिद जमील भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्णकालिक हेड कोच बने

    खालिद जमील ने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के रूप में दो साल का अनुबंध किया है। इसे एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। खबर की पुष्टि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने की है। खालिद जमील 2012 में सावियो मेडेइरा के बाद पुरुष राष्ट्रीय टीम के कोच बनने वाले पहले भारतीय हैं।  राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त होने से पहले खालिद जमील जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच रहे। टीम ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर जमील को भारतीय फुटबॉल टीम का कोच बनाए जाने की बधाई दी है। जमील ने कहा, "मुझे राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने...