किम जोंग उन से मिल सकते हैं ट्रंप
नई दिल्ली। मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने सबसे पहले जापान के सम्राट से मुलाकात की। इस बीच खबर है कि ट्रंप उत्तर कोरिया के तनाशाह किम जोंग उन से जल्दी ही मुलाकात कर सकते हैं। ट्रंप ने खुद इसका संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि वे किम से मिलने के लिए अपनी एशिया यात्रा को कुछ दिन और बढ़ा सकते हैं। हालांकि ट्रंप ने साथ ही यह भी कहा कि फिलहाल इस मुलाकात को लेकर कोई तय योजना नहीं है। अमेरिकी मीडिया समूह...