Kudmi Caste

  • झारखंड में कुड़मी जाति को आदिवासी दर्जा देने की मांग तेज

    झारखंड में कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) का दर्जा देने की मांग पर सियासी और सामाजिक गोलबंदी तेज हो गई है। एक ओर जहां कुड़मी समाज के संगठन इस मांग पर झारखंड, ओडिशा और बंगाल में एक साथ आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं, वहीं आदिवासी संगठन इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। हालात सामुदायिक टकराव की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। कुड़मी संगठनों ने इस मांग को लेकर रणनीति बना ली है। बीते हफ्ते दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए विशाल धरने के दौरान ‘रेल रोको-रास्ता रोको’ (रेल टेका-डहर छेका) आंदोलन का फैसला लिया गया। आंदोलन को अनिश्चितकाल तक...