मणिपुर में कुकी, मैती समुदाय की अहम बैठक
नई दिल्ली। मणिपुर में स्थायी शांति बहाली की कोशिशों के तहत शनिवार को दिल्ली में एक अहम बैठक हुई। केंद्रीय गृह मंत्रालय की पहल पर कुकी और मैती समुदायों के प्रतिनिधियों की एक साझा बैठक हुई। बताया गया कि दोनों समुदायों के बीच विश्वास बहाली और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सामुदायिक मेलजोल बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा की गई। इससे पहले एक और ऐसी बैठक दिल्ली में हुई थी, जिसमें कुकी, मैती और नगा समुदाय के लोगों ने...