लाभार्थी प्रमुख भी बनाएगी भाजपा
भाजपा ने राज्यों में अनेक किस्म के प्रमुख बना रखे हैं। उनमें से पन्ना प्रमुख सबसे चर्चित हैं। उनके बारे में हर आदमी जानता है। भाजपा ने मतदाता सूची के हर पन्ने का एक प्रमुख नियुक्त किया है। एक पन्ने पर जितने भी मतदाताओं के नाम होते हैं, उनसे संपर्क करने, उनमें से भाजपा समर्थकों की पहचान करने और उनको मतदान केंद्र पर लाकर वोट डलवाने की जिम्मेदारी पन्ना प्रमुख की होती है। अब खबर है कि भाजपा लाभार्थी प्रमुख बनाने जा रही है। दो साल बाद होने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर इसका फैसला किया गया है। Labharthi...