सीबीआई ने लालू से की पूछताछ
नई दिल्ली। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बाद अब सीबीआई ने लालू प्रसाद से पूछताछ की है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने के कथित मामले में सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद से दिल्ली में दो राउंड में कोई साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई की टीम सुबह 11 बजे लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर पहुंची थी और करीब तीन घंटे पूछताछ की। दोपहर में दोबारा करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ हुई। गौरतलब है कि लालू प्रसाद हाल ही में सिंगापुर...