सिस्टम ब्रेकडाउन की ओर?
अमेरिका में बढ़ रहे ध्रुवीकरण और गहराते सामाजिक अविश्वास की चर्चा कई वर्षों से है। कई राजनेता और विशेषज्ञ इसको लेकर गृह युद्ध की आशंका जता चुके हैं। कैलिफोर्निया की घटनाएं उन आशंकाओं को और बल प्रदान कर रही हैं। अमेरिका के कैलिफॉर्निया में भड़की नागरिक अशांति और उसको लेकर संघीय और राज्य प्रशासनों के बीच खड़ा हुआ टकराव अमेरिका के लिए अशुभ है। कुछ अमेरिकी संगठनों ने तो इसे नए ‘सिविल वॉर’ का पहला लक्षण बता दिया है। ताजा घटनाओं के क्रम में संघ, राज्य, और नगर प्रशासनों के अधिकार और कार्य क्षेत्रों को लेकर ऐसा विवाद उठा है,...