Maa Ka Doodh

  • तो गाय का दूध पीना बंद करें?

    ‘माँ का दूध’ फ़िल्म हम सबकी आँखें खोल देती है, ये बता कर कि हम पढ़े-लिखे लोग भी किस तरह अपनी अज्ञानता के कारण अपने भोजन में नित्य ज़हर खा रहे हैं। आज महामारी की तरह फैलता कैंसर रोग इसका एक प्रमाण है। फ़िल्म देखने के बाद मन में प्रश्न उठेगा कि गाय का दूध और शाकाहार करने वाले लोग पशु हत्या के पाप में कैसे लिप्त हो सकते हैं? अमेरिका में हमारे एक शुभचिंतक सतीशजी है। जिन्होंने मुंबई आईआईटी से पढ़ाई करके अमरीका में अपार धन कमाया। पर वे अत्यंत धार्मिक हैं और शास्त्रों में पारंगत हैं। उन्होंने गौवंश...