मैक्रों ने मचाई हलचल
मैक्रों का बयान खासा विवादास्पद हुआ है। चीन समर्थक मींडिया जहां इस पर अह्लादित नजर आया, वहीं पश्चिमी देशों में इस पर निराशा देखने को मिली। दोनों जगहों पर इसे चीन के मसले पर पश्चिमी एकता में सेंध लगने के रूप में देखा गया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चीन के बारे में यूरोपीय, बल्कि पश्चिमी सहमति को तोड़ते हुए जो कह दिया, उसके झटके से यूरोप में हलचल थम नहीं रही है। कई यूरोपीय हलकों में इसको लेकर मैक्रों के प्रति गुस्से का इजहार किया गया है। मसलन, जर्मनी में विपक्षी पार्टी सीडीयू के नेता नॉबर्ट रोएटगन ने...