पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से दोपक्षीय वार्ता करेंगे। मंगलवार को देर रात यह वार्ता होगी, जब प्रधानमंत्री मार्सेल से वापस पेरिस लौटेंगे। गौरतलब है कि वहां भारत का वाणिज्य दूतावासा खोला गया है, जिसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री मोदी वहां गए थे। इससे पहले मोदी सोमवार रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे थे, जहां हवाईअड्डे पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उनका एलिसी पैलेस में रेड कार्पेट वेलकम हुआ। राष्ट्रपति मैक्रों ने मोदी के स्वागत में डिनर का भी आयोजन किया।
मंगलवार को पेरिस में हुए एआई सम्मेलन में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए। इसके बाद वे मार्सेल के लिए रवाना हो गए। वहां से लौटने के बाद मंगलवार की रात को वे मैक्रों के साथ दोपक्षीय बातचीत करेंगे। इसमें दोनों देशों के बीच कारोबारी और सामरिक सहयोग बढ़ाने के बारे में वार्ता होगी। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच राफेल सहित कई रक्षा सौदे हुए हैं।