मुंबई। उधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्यूमिनियम के आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान किया और इधर भारत में शेयर बाजार में 1,018 अंक की गिरावट हो गई। मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई में लगातार पांचवें दिन गिरावट हुई। पांच कारोबारी दिन में बीएसई के संवेदी सूचकांक में 22 सौ अंक से ज्यादा की गिरावट हुई। मंगलवार को गिरावट से शेयर बाजार में निवेशकों की नौ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की पूंजी डूब गई।
बीएसई का संवेदी सूचकांक 11 फरवरी को 1018 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 76,293 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 309 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट रही, ये 23,071 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार लगातार पांचवें कारोबारी दिन गिर कर बंद हुआ है। निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा तीन फीसदी टूटा है। मीडिया इंडेक्स भी 2.85 फीसदी गिरकर बंद हुआ। शेयर बाजार में बिकवाली से निवेशकों की संपत्ति 9.27 लाख करोड़ रुपए घट गई। मंगलवार, 11 फरवरी को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों की बाजार पूंजी 408 लाख करोड़ रुपए रह गई, जो 10 फरवरी को करीब 417 लाख करोड़ रुपए थी।
माना जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्टील और एल्युमिनियम आयात पर शुल्क बढ़ाने के कदम के बाद बाजार में लगातार गिरावट आ रही है। ट्रंप ने एल्यूमिनियम पर आयात शुल्क को 10 फीसदी से बढ़ा कर 25 फीसदी कर दिया है और स्टील आयात पर 25 फीसदी शुल्क फिर से लगा दिया है। यह पहले अमेरिका में ड्यूटी फ्री था। बाजार में गिरावट का दूसरा कारण यह है कि इस महीने 10 फरवरी तक विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई बड़ी बिकवाली की है। अक्टूबर के बाद से, उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में 2.75 लाख करोड़ से ज्यादा की बिकवाली की है। तीसरा कारण कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे हैं, जो कमजोर आए हैं।