पीएम का दावा, कांग्रेस का तंज
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि उनकी सरकार की पहचान ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ की रही है। उन्होंने दावा किया कि अब रिफॉर्म एक्सप्रेस चल पड़ी है। इस पर व्यंग्य करने के अंदाज में कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री संसद में भी चुनावी रैलियों की तरह भाषण देते हैं और विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं देते। कांग्रेस ने यह भी कहा कि संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री से ऐसे ही भाषण की उम्मीद थी। असल में बजट सत्र में पहला दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण का होता है...