‘शेकी-शेकी’ पर गुलाबी साड़ी पहन झूम के नाचीं माधुरी दीक्षित
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, अब भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन अपने फैंस से जुड़े रहने का मौका नहीं जाने देतीं। गुरुवार को एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट कर उन्होंने शेकी-शेकी अंदाज से सबको चौंका दिया है। हिंदी सिने जगत की डांसिंग क्वीन ने अपने बिंदास हाव-भाव से सबको हक्का-बक्का कर दिया है। उन्होंने खुद ही माना है कि रुकना नामुमकिन है! अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग मराठी सॉन्ग 'शेकी-शेकी' पर डांस करती रील पोस्ट की। माधुरी ने 'बेबी पिंक' रंग की साड़ी पहनी हुई है और गाने के बोल के साथ पूरा न्याय कर रही हैं, यानी पूरे...