क्रांति सरकारी आयोजन नहीं होती !
modi mahakumbh speech : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलाहाबाद यानि प्रयागराज में केंद्र और प्रदेश द्वारा प्रायोजित कुम्भ मेले की तुलना प्रथम स्वतंत्रता संग्राम यानि 1857 की क्रांति से की! इतना ही नहीं उन्होंने अतिश्योक्ति अलंकार का प्रयोग करते हुए उन्होंने कुम्भ आयोजन को राज्य भागीरथ के गंगा अवतरण के समान बताया दिया। वे इतने पर ही नहीं रुके सतयुग से कलयुग आते तक उन्होंने कुम्भ को “दांडी मार्च” जैसे आंदोलन के संरूप बताया दिया। उन्होंने कुम्भ को देश के इतिहास की हर उस घटना के समानार्थी बना दिया, जिसकी तुलना नहीं की जा सकती। परंतु महात्मा गांधी के नेत्रत्व की...