किसका सम्मान कितनी सीट पर सुरक्षित रहेगा?
यह बिहार की राजनीतिक पार्टियों का जुमला है कि उन्हें चुनाव में सम्मानजनक सीटें चाहिए। पार्टी चाहे भाजपा और जदयू के नेतृत्व वाले एनडीए की हो या राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन की हो। सबका एक जुमला है कि सम्मानजनक सीट चाहिए। एकाध आदमी को छोड़ कर कोई बता नहीं रहा है कि कितनी सीटें सम्मानजनक मानी जाएंगी और अगर उतनी नहीं मिली तो क्या वे सचमुच गठबंधन छोड़ देंगे? एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि उनकी पार्टी को 15 से 20 सीटें चाहिए और अगर इतनी सीट नहीं मिलती है तो वे...